Wednesday 16 November 2016

भविष्य में पानी का खतरा है!

यदि आप सोचेंगे की ऐसे क्या है जो आपको भविष्य में परेशान कर सकती है। ऐसे  में आपको बता दूँ की हमारी सबसे बड़ी समस्या होने वाली है पानी। कहा जा रहा है की भविष्य में जो भी वर्ल्ड वॉर होगी वो पानी पर आधारित होगी।जी हाँ वो भी स्वच्छ पानी ! 

पानी की बचत को लेकर बहुत सारी कोशिशें भी की जा रही हैं। लेकिन ये कोशिश बहुत ही कम स्तर में हो रही है। हाल ही में कुछ लोगों ने रहने के लिए अपार्टमेंट लिया और जब उस अपार्टमेंट में रहने लगे तो पता चला की डीप बोरिंग करने के बावजूद पानी नहीं निकल रही है। इससे उसमें रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है लोगों को पानी की दिक्क्तों में भारी इजाफा हुआ है।साथ ही साथ गर्म हवा के कारण लोगों को  परेशानी हो रही है। अभी तक बहुतों की जान लु से हो चुकी है। 

पानी भी मानव जीवन के लिए महत्वपुर्ण स्थान रखता है। कभी पानी हाहाकार मचाता है तो कभी कभी जीवन संबल देने का काम करता है। अभी हाल में रांची के कुछ इलाके में डीप बोरिंग के कारण पानी का स्तर बहुत ही नीचे चला गया है | हम पैड़ तो नहीं लगा रहे हैं। लेकिन पृथ्वी पर छेद पर छेद किये जा रहे हैं ।इस डीप बोरिंग के कारण कुछ क्षेत्रों में तो पानी इतने नीचे चला गया है कि वहाँ के अपार्टमेंट के लिए पानी उपलब्ध नही है ।उन अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का जीना दूभर  गया है।